Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDM Reviews Progress of District Jail Construction Project Worth 179 79 Crores

डीएम ने निर्माणाधीन जिला कारागार का किया निरीक्षण

Jaunpur News - जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश ने जिला कारागार के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह 179.79 करोड़ का प्रोजेक्ट है, जो फरवरी 2026 तक पूर्ण होगा। वर्तमान में कार्य का 25 प्रतिशत पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 25 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने निर्माणाधीन जिला कारागार का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश ने गुरुवार को निर्माणाधीन जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। डीएम ने जिला कारागार के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि शासन का यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। नवीन जिला कारागार बन जाने से कारागार के संचालन में भी गति आएगी। यह करीब 179.79 करोड़ का प्रोजेक्ट है। फरवरी 2026 तक पूर्ण होना है। अब तक लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन भी कराया है। समय सीमा तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कार्यस्थल पर जाकर कार्य की प्रगति देखी। श्रमिकों से संवाद किया। कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि कार्य मानक के अनुरूप तथा गुणवत्तापरक होनी चाहिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक केके पांडेय, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें