डीएम ने पांच सचिव का एक दिन का रोका वेतन

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह बुधवार को विकास खण्ड मुख्यालय पर औचक निरीक्षण किया तो खामियां ही खामियां मिली। जिसे बेहद गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पांच सचिव का एक दिन का वेतन रोक दिया। कहा जिस इलाके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 30 Jan 2020 12:37 AM
share Share

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह बुधवार को विकास खण्ड मुख्यालय पर औचक निरीक्षण किया तो खामियां ही खामियां मिली। जिसे बेहद गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पांच सचिव का एक दिन का वेतन रोक दिया। कहा जिस इलाके में अस्थाई पशुशाला की व्यवस्था नहीं मिलेगी, वहां के बीडीओ व ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

डीएम श्री सिंह ने इसके पहले कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि पंचायत की जिम्मेदारी है कि गांव के किसी सदस्य की फसल बर्बाद न होने पाए और किसान को रात भर फसलों की रखवाली के लिए जागना न पड़े। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों के निर्माण में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी, एसबीएम के एक भी शौचालय अधूरे रहते पाए गए तो कार्रवाई भी होगी।

विकास खण्ड के प्रभारी एडीओ पंचायत सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि एलओबी वन और एलओबी टू के 541 शौचालय बनने शेष है। इस पर उन्होंने कहा अवशेष निर्माणाधीन शौचालयों को शीघ्र बनवा कर अवशेष धन शीघ्रता से वापस कर दे,कि भी गांव में अधूरे शौचालय नही मिलने चाहिए साथ ही उनका नियमित उपयोग हो शौचालयों में कूड़ाकरकट और सामान रखा मिला तो सम्बंधित कर्मी जिम्मेदार होंगे। बीडीओ छोटेलाल को निर्देशित किये कि सभी गांवो में मनरेगा की स्थिति में सुधार लाते हुए जाबकार्ड धारकों के सौ दिन के रोजगार सुनिश्चित करे और मुसहर जातियों के जाबकार्डधारकों को शत प्रतिशत काम दे विकास खण्ड के सभी मुसहर परिवारों की सूची बनाकर उन्हें नियमित काम देना सुनिश्चित करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें