Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDM Dr Dinesh Chandra Presides Over Meeting to Discuss Suspicious Data in District Scholarship Approval

डीएम ने छात्रवृत्ति योजना में संदेहास्पद डाटा की किया समीक्षा

Jaunpur News - जौनपुर में कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति की बैठक हुई। इसमें पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के तहत सन्देहास्पद डाटा पर चर्चा की गई। विभिन्न वर्गों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 18 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने छात्रवृत्ति योजना में संदेहास्पद डाटा की किया समीक्षा

जौनपुर। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति की बैठक की गई। इसमें सभी वर्गों के पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के तहत सन्देहास्पद डाटा पर कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। सभी वर्ग के पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत राज्य इकाई, एनआईसी, लखनऊ द्वारा प्राप्त कराये गये सन्देहास्पद डाटा पर कार्यवाही के लिए बैठक की गई है। डीएम ने पिछड़े वर्ग के छह हजार 466 डाटा, सामान्य वर्ष के चार हजार 418 डाटा, अनुसूचित वर्ग के एक हजार 403 डाटा, अनुसूचित जनजाति के पांच डाटा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 549 डाटा स्वीकृत, अस्वीकृत करने का निर्णय लिया है। बैठक में सीडीओ साईं तेजा सीलम, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें