Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDLAD Trainees Orientation Program for Nipun Assessment in Jaunpur

बीएसए ने डीएलएड प्रशिक्षिणार्थियों को किया प्रोत्साहित

Jaunpur News - फोटो--09 डीएलएड प्रशिक्षुओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 17 से 24 दिसंबर तक होने वाले निपुण आकलन के बारे में डीएलएड प्रशिक्षुओं को

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 17 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) सभागार में सोमवार को डीएलएड प्रशिक्षुओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 17 से 24 दिसंबर तक होने वाले निपुण आकलन के बारे में डीएलएड प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गयी। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि वर्ष 2023-24 में निपुण विद्यालय आंकलन में जनपद प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में था। लेकिन अबकि बार टाप फाइव में आएगा। उन्होंने डीएलएड छात्र-छात्राओं को पूरी निष्ठा से आकलन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इस आकलन के आधार पर ही निपुण विद्यालय घोषित किया जाएगा। डीएलएड छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बीएसए ने कहा कि अपने बेहतर भविष्य के लिए सही संगत, लगन एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें।

डायट प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि महानिदेशक के निर्देश पर जनपद के चयनित 1247 परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक-दो में अध्ययनरत विद्यार्थियों का आकलन निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से निर्धारित रोस्टर के अनुसार 17 से 24 दिसम्बर तक किया जा रहा है। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने चयनित विद्यालयों के कक्षा एक-दो में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन के लिए समस्त बीईओ, एसआरजी, एआरपी एवं शिक्षक संकुल को रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि में सम्बन्धित विद्यालयों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं को आंकलन में सहयोग करने के लिए बीएसए को निर्देश दिया। रोस्टर के अनुसार 160 डीएलएड प्रशिक्षुओं की टीम में 320 प्रशिक्षु आंकलन का कार्य पूर्ण करेंगें। इस मौके पर डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र, अमित, डीसी प्रशिक्षण विशाल कुमार, एसआरजी कमलेश एवं अजय मौर्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें