सिटी पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने बनायी रंगोली
नोट: यह खबर ओलंपियाड से जुड़ी है, कृपया फोटो के साथ स्थान देने की कृपा करें।
मुंगराबादशाहपुर। दीवाली के उपलक्ष्य में स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे इसमें उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता दो पाली में हुई। प्रथम पाली में कक्षा एक से लेकर सातवीं तक तथा द्वितीय पाली में 8वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने जल संरक्षण, ह्यूमन हार्ट, महिला सशक्तिकरण, प्राचीन रंगोली, शिव पार्वती व सीता राम और हनुमान जी का की तस्वीरों को उकेरा। वसुंधैवकुटुम्ब, गरीबी उन्मूलन, चंद्रयान, मतदान प्रेरणा व स्कूल चलो अभियान आदि की आकृतियां बनाई। 12वीं कक्षा की छात्राओं ने भगवान गणेश और हनुमानजी का चित्र बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।