दिव्यांग पंजीकरण शिविर का हुआ आयोजन
दिव्यांग पंजीकरण शिविर का हुआ आयोजन न कर पंजीकरण कराया। जिला दिव्यांग कल्याण विभाग के घनश्याम कुमार की अध्यक्षता में व एडीओ समाज कल्याण आकाश यादव की द
मुफ्तीगंज। जिला दिव्यांग विभाग की ओर से ब्लाक परिसर में शुक्रवार को शिविर लगाया गया। इसमें दिव्यांगजनों को उपकरण देने के लिए पंजीकरण किया गया। इस दौरान 132 दिव्यांगों ने उपकरण के लिए आवेदन कर पंजीकरण कराया। जिला दिव्यांग कल्याण विभाग के घनश्याम कुमार की अध्यक्षता में व एडीओ समाज कल्याण आकाश यादव की देखरेख शिविर लगाया गया था। बक्शा ब्लाक परिसर में लगेगा रोजगार मेला
जौनपुर। जिला सेवायोजन विभाग की ओर से 28 अगस्त को सुबह दस बजे से बक्शा ब्लाक कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवा योजन अधिकारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की दस कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। 18 से 35 वर्ष की आयु वाले शिक्षित बेरोजगार अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र की मूल व छायाप्रति व बायोडाटा लेकर प्रतिभाग करें। अभ्यर्थी विभाग के वेब पोर्टल पर भी पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।