रुक्मिणी का विवाह होते ही लगा श्री कृष्ण का जयकारा
Jaunpur News - 0 भगवान श्री कृष्ण के महारास की कथा सुन भक्त हुए भावविह्वल के विवाह की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। रुक्मिणी कृष्ण का विवाह होते ही पं
मुंगराबादशाहपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के कटरा स्थित सृष्टि पैलेस में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठें दिन सोमवार की शाम कथा व्यास दिव्य मोरारी बापू ने श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। रुक्मिणी कृष्ण का विवाह होते ही पंडाल में श्रद्धालु श्रोता श्रीकृष्ण का जयकारा लगाने लगे। कथा के बीच बीच में आकर्षक झांकियां भी दिखाई गईं। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन करते दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं शिव जी उनके बाल रूप के दर्शन को गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर भगवान को लेने आए। जब प्रभु श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे सभी ब्रज की गोपियां भगवान श्री कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गई और कहने लगी हे कन्हैया जब हमें छोड़कर जाना ही था तो प्रेम क्यों किया। गोपी उद्धव संवाद और श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई। नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य और अन्य भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी। कथा के बीच मनमोहन भजन ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर कुलदीप ऊमरवैश्य, मनोज कुमार, राजेश कुमार गुप्त, गणेश गुप्त, विश्वामित्र गुप्त, सूरज गुप्त, विजेंद्र जायसवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपिस्थत रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।