बच्चों को धर्म और अध्यात्म ज्ञान देना आवश्यक : दिव्य मोरारी बापू
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन दिव्य मोरारी बापू ने भक्त प्रह्लाद की माता कयाधु के गर्भ में नारायण नाम का मंत्र सुनने का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों को धर्म और अध्यात्म का ज्ञान...
मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के कटरा स्थित एक पैलेस में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि भक्त प्रह्लाद की माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रह्लाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। कथा का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य समेत अन्य श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ की आरती उतार कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है तो वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व अध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। अच्छे संस्कारों के कारण ही भक्त ध्रुव को पांच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उन्हें 36 हजार वर्ष तक राज्य भोगने का वरदान मिला। कथा के दौरान मनमोहक भजन सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर मनोज कुमार, राजेश गुप्त, बिजेंद्र जायसवाल, कुलदीप ऊमरवैश्य, बाबा गुप्त, सूरज गुप्त, विश्वामित्र गुप्त, गणेश गुप्त, चंद्रेश पांडेय समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।