राजा परीक्षित और शुकदेव की कथा सुन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में एक पैलेस में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दिव्य मोरारी बापू ने राजा परीक्षित की कथा सुनाई। राजा के मृत्यु के भय को कम करने के लिए शुकदेव ने कथा सुनाई। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन...
मुंगराबादशाहपुर। नगर के कटरा स्थित एक पैलेस में गुरुवार को दूसरे दिन की श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाते हुए शुकदेव को छह दिन बीत गए और उनकी मृत्यु में बस एक दिन शेष रह गया। लेकिन राजा का शोक और मृत्यु का भय कम नहीं हुआ। तब शुकदेव ने राजा को एक कथा सुनाई। कथा के दौरान आयोजक नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य ने आरती की। इस मौके पर मनोज जायसवाल, राजेश गुप्त, कुलदीप उमरवैश्य, सूरज गुप्त, गणेश गुप्त, डा. राजेश गुप्त, बिजेंद्र जायसवाल, पिंकू केशरी, बाबा गुप्त, चंद्रेश पांडेय समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।