सुदामा चरित्र सुनकर भावविभोर हुए भक्तजन
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन दिव्य मोरारी बापू ने सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित के प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने मित्रता के महत्व को बताया। कथा के आयोजक नगर पालिका...
मुंगराबादशाहपुर। नगर के कटरा स्थित एक पैलेस में हो रही कथा के सातवें यानि अंतिम दिन मंगलवार को दिव्य मोरारी बापू ने श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आज सुदामा और श्री कृष्ण की मित्रता कम ही देखने और सुनने को मिलती है। कथा के आयोजक नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य ने अन्य भक्तों के साथ आरती उतारी। कथा समापन पर दूसरे दिन भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तजन प्रसाद ग्रहण किए। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य, मनोज कुमार, राजेश कुमार गुप्त, गणेश गुप्त, सूरज गुप्ता, चंद्रेश पाण्डेय, बाबा गुप्त आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।