डीएम अचानक पहुंचे बक्शा ब्लॉक
Jaunpur News - जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र ने बक्शा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बीडीओ पीयूष त्रिपाठी की पीठ थपथपाई और फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही, चाइनीज मांझा के खिलाफ चलाए गए अभियान...
नौपेड़वा। जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बक्शा ब्लॉक पर पहुंच गए। औचक निरीक्षण के दौरान आवास पर बीडीओ पीयूष त्रिपाठी को मौजूद देख उनकी पीठ थपथपाई। जिलाधिकारी शाम को अचानक ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे थे। बीडीओ आफिस का ताला खोलवाकर डीएम को कार्यालय में ले गए। जिलाधिकारी ने बीडीओ से फार्मर रजिस्ट्री प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कम्यूटर खोल प्रधानों सचिवों के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने का निर्देश दिया। आवास और पेंशन में भी तेजी लाने का निर्देश दिए।
चाइनीज मंझा के साथ दो गिरफ्तार
जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर चाइनिज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अहमद सईद उर्फ सादिक निवासी मखदुमशाह अढ़न थाना कोतवाली और अंकित मौर्या निवासी सैयद अलीपुर थाना कोतवाली को 7 अंटा चाइनीज मंझा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।