Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDistrict Health Body Meeting DM Reviews Delivery Progress and Vaccination Status

तहसील दिवस पर मेडिकल कैम्प लगाए जाए : डीएम

Jaunpur News - जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक हुई। उन्होंने प्रसव की समीक्षा में कुछ ब्लॉकों की खराब प्रगति पर नाराजगी जताई और सीएमओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। टीकाकरण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 1 March 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
तहसील दिवस पर मेडिकल कैम्प लगाए जाए : डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। जिलाधिकारी ने ब्लॉकवार सरकारी इकाइयों में हुए प्रसव की समीक्षा करते हुए सुजानगंज, बक्शा, डोभी, सुइथाकला सहित अन्य की खराब प्रगति वाले ब्लाकों पर नाराजगी व्यक्त की। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह को चिकित्सा अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण की समीक्षा की। शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की। सुजानगंज, महाराजगंज, मछलीशहर, सिरकोनी की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। सीएमओ को निर्देश दिया कि इसकी नियमित समीक्षा की जाए। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि तहसील दिवस पर मेडिकल कैंप का आयोजन कर लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जाए। डीएम ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ऐसे क्षेत्र जिन्हें सर्टिफिकेशन प्रमाणित किया गया है। वहां के संबंधित ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार, दीपिका सिंह, लीलावती सहित अन्य द्वारा सहयोग प्रदान करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीडीओ साई तेजा सीलम, एसीएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें