सामान रखवाने को लेकर हुई कहासुनी
Jaunpur News - मछलीशहर में चुंगी चौराहे के पास एक मकान को लेकर दो साल से विवाद चल रहा है। रविवार को एक पक्ष ने सामान बाहर फेंकने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया, लेकिन कहासुनी हुई। घटना का...

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में चुंगी चौराहे के पास एक मकान में हिस्सेदारी को लेकर दो साल से विवाद चल रहा है। रविवार को विवाद के दौरान एक पक्ष की ओर से घर में रखा सामान फेंकने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस वहां पहुंची तो दूसरे पक्ष से कहासुनी हुई। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। श्यामा प्रसाद यादव निवासी बड़ेरी का विपक्षी संतराजी देवी से करीब दो साल से चुंगी चौराहे पर मकान को लेकर विवाद चल रहा हैं। जिसमें एक पक्ष की संतराजी का चलान पुलिस ने रविवार को किया तो दूसरे के पक्ष के श्यामा प्रसाद अपने परिवार की महिलाओं के साथ बड़ेरी से शाम को मौके पर पहुंच गए।
घर में रखा संतराजी का सामान बाहर फेंककर कब्जा लेने का प्रयास किया। घटना की सूचना बच्चों ने अपनी मां नीतू को दी जो संतराजी की जमानत के सिलसिले में जौनपुर गई थी। नीतू ने पड़ोसियों की मदद से मौके पर 112 नंबर पुलिस को सामान अंदर कराने के लिए बुलाया। लेकिन श्यामा प्रसाद यादव और उनके साथ आए लोग सामान को अंदर रखने से मना कर दिये। यहां पहुंची पुलिस से भी कहासुनी हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत राय का कहना है कि मामला घर में अवैध तरीके से कब्जा करने का है। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। कानून को हाथ में लेने वाले को पाबंद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।