अनुशासनहीनता के आरोप में पीयू के दो शिक्षक कार्यमुक्त
0 एक पर छात्राओं से दुर्व्यवहार व दूसरे पर मारपीट करने का गम्भीर आरोप आरोप में सोमवार को कार्यमुक्त कर दिया गया। कार्य परिषद की आपात बैठक में यह फैसला
जौनपुर,संवाददाता वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों को अनुशासनहीनता के आरोप में सोमवार को कार्यमुक्त कर दिया गया। कार्य परिषद की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। इन दोनों शिक्षको पर कई तरह के आरोप थे।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में कुलपति सभागार में कार्य परिषद के सदस्यों की बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन की गई। जिसमें पर्यावरण विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय एवं फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉ.विनय वर्मा के उपर लगे आरोपों पर विचार किया गया। पर्यावरण विज्ञान की कई छात्राओं ने शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय के ऊपर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था और यह सिलसिला बढ़ता गया। एक आरोप का तो बकायदे ऑडियो भी वायरल हुआ था। कुलपति ने एक कमेटी का गठन किया। कमेटी ने रिपोर्ट दी। कार्य परिषद की बैठक में मामले को जब रखा गया तो इसके उलट परिणाम आया। इसी तरह से फार्मेसी संस्थान के डॉ. विनय वर्मा पर गलत ढंग से मूल्यांकन करने व शिक्षकों के साथ मारपीट करने तथा हमला कराने का आरोप था। मारपीट के मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ और मामले पर काफी तूल पकड़ा था। जिसमें भी परिषद ने संज्ञान में लेते हुए फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉ. विनय वर्मा को कार्य मुक्त कर दिया। इसके अलावा पिछले दिनो हुई विद्या परिषद अध्ययन परिषद परीक्षा समिति की बैठकों की पुष्टि की गई । संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जगदीश सिंह दीक्षित ,प्रो.अजय द्विवेदी ,परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, डॉ. मोहन पांडेय,डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मनीष गुप्ता कार्य परिषद के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।