Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDevotees Gather in Thousands for Mahavir Darshan on Shakti Parv in Sikrara

शक्ति पर्व पर महावीर के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Jaunpur News - फोटो---12वीर को कड़ाही चढ़ाया। इस दौरान मेले भी लगा हुआ था। बच्चों ने मेले का आनंद लिया। महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधन की सामाग्री खरीदी। धाम के पुजारी अर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 5 Feb 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
शक्ति पर्व पर महावीर के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। सिकरारा ब्लाक क्षेत्र के अजोशी गांव स्थित महावीर धाम पर मंगलवार को शक्ति पर्व पर महावीर के दर्शन पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। मन्नते पूरी करने के लिए श्रद्धालुओं ने महावीर को कड़ाही चढ़ाया। इस दौरान मेले भी लगा हुआ था। बच्चों ने मेले का आनंद लिया। महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधन की सामाग्री खरीदी। धाम के पुजारी अरविंद मिश्र ने बताया कि बसन्त पंचमी के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को स्थापना दिवस को शक्ति पर्व के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन धाम में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इस विशेष तिथि पर मांगी गई मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं। सोमवार से शुरू श्रीरामचरित मानस पाठ के साथ मंगलवार को वेद पाठी विद्वानों ने धाम स्थित विग्रह का नयनाभिराम श्रृंगार किया। भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। भक्तों के जय हनुमान जी, जय श्रीराम, संकट मोचन कृपा निधान के जयघोष से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। भक्त बारी-बारी से दर्शन पूजन करते हुए हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमत कवच आदि का पाठ किया। महिलाओं ने अपनी मन्नत पूरी होने पर कड़ाही चढ़ाई। सोमवार से चल रहे अखण्ड श्रीराम चरित मानस का संगीतमय पाठ यज्ञ मंडप में हवन के साथ समापन किया गया। दोपहर बाद धाम में लगे मेले में लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीददारी की। धाम के पुजारी आकाश मिश्र, पप्पू मिश्र, फौजदार शुक्ल आदि व्यवस्था में लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें