Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDeputy CM Brajesh Pathak to Inaugurate Badlapur Festival on December 7

बदलापुर महोत्सव में आएंगे डिप्टी सीएम

Jaunpur News - बदलापुर महोत्सव का आयोजन सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में होगा। पहले दिन, 7 दिसंबर को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आएंगे। वह हेलीपैड पर उतरकर विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 5 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

बदलापुर। सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव के पहले दिन सात दिसंबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आएंगे। वह 11 बजे जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्णनगर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जनपद में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 12.45 बजे से सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज ‌के सभागार में जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 01.45 बजे से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे। 03.20 बजे से सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित बदलापुर महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। चार बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। यह जानकारी विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें