घने कोहरे ने रोकी सड़क मार्ग पर वाहनों की रफ्तार, ट्रेनें भी रहीं विलंबित
Jaunpur News - 0 सुबह 10 बजे तक छाया रहा कोहरा, दोपहर में हुई धूप तो मिली राहतचालक मद्धिम गति से लाइट जलाकर चल रहे थे। कोहरे के कारण ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से
जौनपुर, संवाददाता। घने कोहरे ने सोमवार की सुबह 10 बजे तक सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार रोक रखा था। चालक मद्धिम गति से लाइट जलाकर चल रहे थे। कोहरे के कारण ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से विलंबित रहीं। कोहरा और तेज गति से चल रही पछुआ हवा के चलते लोग ठंड और गलन झेलने को मजबूर रहे। अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वातावरण में कोहरा रविवार की शाम सात बजे के आसपास शुरू हो गया था। ज्यो ज्यों रात बढ़ती गई, कोहरे का प्रकोप बढ़ता गया। रात नौ बजे से ही सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी। ट्रक चालक एक दूसरे के पीछे वाहन लगाकर धीमी गति से चलते देखे गए। रात से लेकर सुबह तक पछुआ हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के बाद भी कोहरा बना रहा। 10 बजे के बाद कोहरा छंटने लगा तो आसमान में हल्के बादल छा गए। हालांकि 11 बजे के आसपास धूप निकली लेकिन बादल के चलते धूप का प्रभाव कम रहा। फिर भी धूप होने से लोगों को काफी राहत मिला। धूप होने के बाद बाजारों में चहल पहल बढ़ गई। मकसंक्रांति की खरीददारी करने के लिए लोगों ने बाजार की ओर रुख कर दिया। बाजारों में देर शाम तक भीड़भाड़ रही।
ये ट्रेनें रहीं विलंबित
जौनपुर जंक्शन से होकर ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से गई। भटिंडा से बालूरघाट जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस एक घंटे विलंबित रही। जौनपुर सिटी स्टेशन से होकर जोधपुर से वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस दो घंटे विलंबित रही। आनंद विहार से गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन भी दो घंटे विलम्ब से गई। इसी प्रकार सुल्तानपुर से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन एक घंटे, जम्मूतवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस एक घंटे तथा हरिद्वार हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंबित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।