15 दिनों से आधार कार्ड न बनने से परेशानी
मुंगराबादशाहपुर के डाकघर में लगभग 15 दिनों से आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। लोग खाली हाथ लौट रहे हैं और निजी साइबर कैफे में जाकर मनमाने शुल्क चुका रहे हैं। बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही...
सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर नगर में स्थित डाकघर में करीब 15 दिनों से आधार कार्ड नहीं बन रहा है। जिससे लोगों को खाली हाथ लौटकर वापस जाना पड़ रहा है। आधार कार्ड में संशोधन कराने व नया बनवाने के लिए लोगों को निजी साइबर कैफे में जाना पड़ रहा है। जहां पर उन्हें मनमानी शुल्क भी देना पड़ रहा है और तो और केवल सिर्फ डाकघर में ही आधार कार्ड बन रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों, महिलाएं तथा स्कूली छात्र छात्राओं को हो रही है। आधार कार्ड हर सरकारी विभाग में लिया जा रहा है। कुछ वर्ष पहले नगर में स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड बन रहा था। जो किसी कारण वश बनना बंद हो गया है, जिससे लोगों को और परेशानी हो रही है। शाखा प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि कागजी कोरम पूरा करने में कुछ कमी रह गई है। उसे पूरा करवाया जा रहा है। एक माह के भीतर यहां पर आधार कार्ड बनना शुरू हो जाएगा। स्थानीय लोगों में देवेन्द्र मौर्य, असरफ अली, शिव पूजन पटेल, बाबू राम पटेल, गौरव गुप्ता, आशीष मोदनवाल, आकाश गुप्ता, राम सूरत पटेल, सुनील यादव, चंद्रास्वामी व निहाल अंसारी आदि ने इस समस्या से जिला प्रशासन से निजात दिलवाने की मांग की है।इस संबंध में सब पोस्टमाटर मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया है कि हमारे डाकघर में कर्मचारियों की कमी होने के कारण आधार कार्ड नहीं बना पा रहा है। स्टाफ आने पर आधार कार्ड बनना शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।