Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDefense Minister Rajnath Singh Attends Wedding Ceremony in Jaunpur Amid Tight Security

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे निजामुद्दीनपुर गांव

Jaunpur News - भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जौनपुर के निजामुद्दीनपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच, उन्होंने वर बधू को आर्शीवाद दिया। समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 19 Jan 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दिन में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर सेना के हेलीकाप्टर से पहुंच गए। हेलीपैड से करीब चार सौ मीटर दूर कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कार से ले जाया गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जगत नारायण दुबे के पौत्री की आज शादी है। इस समारोह में हिस्सा लेकर राजनाथ सिंह वर बधू को आर्शीवाद देगें। रक्षा मंत्री और राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा। गांव में विश्वानाथ मेमोरियल इंटर कालेज के बगल मैदान में हेलीपैड बनाया गया था। जैसे ही हेलीकाप्टर आसमान में दिखायी दिया लोग ताली बजाने लगे। सुबह से ही लोग इंतजार में जुटे थे।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र और एसपी डा. कौस्तुभ भी भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें