समाजसेवी दिलीप राय बलवानी पर जानलेवा हमला
सिकरारा। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी समाजसेवी दिलीप राय...
सिकरारा। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी समाजसेवी दिलीप राय बलवानी पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपितों पर पुलिस ने बुधवार की सुबह जानलेवा हमला व हरिजन बनाम सवर्ण सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपितो की तलाश में पुलिस जुट गई है। हमलावरो द्वारा मौके पर छोड़ी गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
दिलीप राय बलवानी द्वारा मंगलवार को थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दूबे को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि शनिवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। रात साढ़े दस बजे वो अपने ड्राइवर के साथ दवा लेने मछलीशहर जा रहे थे कि रास्ते मे राधेश्याम श्रीवास्तव के स्कूल के पास दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर घेरेबंदी करते हुए मेरी कार में धक्का मारे । हमारी कार को रोककर जाति सूचक शब्दो से गाली देते हुए लक्ष्य साधकर मेरे ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। तहरीर में उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दिया जिससे गोली मुझे न लगकर हवा में चली गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगो के साथ ही हमारे गांव के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। भीड़ देख चारो बदमाश भागने लगे। भीड़ से घिरता देख उसमें से एक मोटरसाइकिल वो वही छोड़कर पैदल ही फरार हो गए। उक्त गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर में उन्होंने बताया कि हमला करने वाले चारों लोगो को मैने गाड़ी की प्रकाश से पहचान कर लिया है। उन्होंने बताया कि चारो हमलावर अजय कुमार बिंद, जितेन्द्र कुमार बिंद, रजनीश सरोज, आशीष कुमार सरोज मेरे ही गांव मचकाही डमरुआ के निवासी है। तहरीर पर पुलिस ने चारों पर धारा 341, 307, 504, 506, व हरिजन बनाम सवर्ण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।