कमर में पिस्टल खोंसकर डांसरों संग थिरका सिपाही सस्पेंड, देखिये VIDEO

मऊ में कमर में पिस्टल खोंसकर आरकेस्ट्रा पर महिला डांसरों संग थिरकने वाला सिपाही मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। सिपाही का वीडियो वायरल होने पर हुई पड़ताल में पता चला कि वह जौनपुर के क्राइम...

Yogesh Yadav जौनपुर मऊ हिन्दुस्तान टीम, Tue, 26 Nov 2019 10:20 PM
share Share

मऊ में कमर में पिस्टल खोंसकर आरकेस्ट्रा पर महिला डांसरों संग थिरकने वाला सिपाही मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। सिपाही का वीडियो वायरल होने पर हुई पड़ताल में पता चला कि वह जौनपुर के क्राइम ब्रांच में तैनात है। मऊ के एसपी की ओर से मिली सूचना और वीडियो में सिपाही की करतूत देखने के बाद तत्काल उसके ऊपर कार्रवाई कर दी गई।

शनिवार को मऊ में मधुबन थाना क्षेत्र के कथतरांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान दो लोग कमर में असलहा खोंसकर नाच रहे थे। जिनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रभारी निरीक्षक थाना मधुबन ने जांच कराई। जांच में स्थानीय लोगों से पता चला कि जो 2 लोग आर्केस्ट्रा में नाच रहे थे उनमें एक अजीत कुमार यादव 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में आरक्षी के पद पर तैनात है और दूसरा तेज बहादुर सिंह जौनपुर की क्राइम ब्रांच में आरक्षी है। 

तेज बहादुर ने ही कमर में पिस्टल घोंसा हुआ था। उसका पिस्टल भी वीडियो में साफ दिख रहा था। यही नहीं वीडियो में डांस के लिए अन्य लोगों के साथ उसकी हरकते भी ठीक नहीं थी। सिपाहियों की करतूत की जानकारी मऊ के पुलिस अधीक्षक ने 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर और जौनपुर के पुलिस अधीक्षक को दी।इसके बाद मंगलवार की शाम जौनपुर के एसपी रविशंकर छबि ने तेज बहादुर सिंह को निलम्बित कर दिया।

 

  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें