पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
रामनगर के मढ़ी गांव में दीवाली की रात एक 19 वर्षीय दलित युवक सूरज गौतम को कुछ मनबढ़ों ने जातिसूचक गालियों के साथ पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने...
रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव में दीवाली की रात मनबढ़ों ने एक 19 वर्षीय दलित युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की देर शाम युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से बौखलाएं परिजन शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद नेवढ़िया थाने पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की जिद पर अड़ गए। सूचना पर पहुंचे सीओ ने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 23 दिन पहले दीपावली की रात लगभग नौ बजे मढ़ी गांव निवासी सूरज गौतम अपनी दुकान बंद करके घर आ रहा था। गांव के पुलिया पर पहले से मौजूद गांव के ही मनबढ़ किस्म के चार की संख्या में युवक प्रदुम यादव, आशीष यादव, अजय यादव, अजय यादव ने सूरज को बिना किसी बात के जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज देने लगे। विरोध करने पर चारो ने सूरज को लाठी डंडे से पीटने लगे। पिटाई के दौरान लाठी से सूरज के सिर में गंभीर चोटें आई। इससे सूरज बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करके परिजनों को सूचना दी। परिजन सूरज को उपचार के लिए नजदीक के एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। नेवढ़िया पुलिस ने मां जावित्री की तहरीर र एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियों आशीष यादव पुत्र लाल धारी, अजय यादव पुत्र सुभाष, प्रदुम यादव पुत्र चक्रधारी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। चौथा आरोपी अजय पुत्र चंद्रप्रकाश फरार चल रहा है। प्रदर्शन के दौरान सीओ मड़ियाहूं संजय वर्मा व सर्किल के सभी थाने की फोर्स सहित एक प्लाटून पीएसी की गाड़ी पहुंची थी। करीब एक घंटे प्रदर्शन के बाद सीओ के समझाने-बुझाने और उचित कार्यवाही करने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। अंतिम संस्कार के लिए शव घर ले गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित पाण्डेय ने बताया कि समझाने-बुझाने पर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।