Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरCounting starts amid tight security results till late night

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू, देररात्रि तक परिणाम

जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-21 के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 2 May 2021 04:00 PM
share Share

जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता

त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-21 के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। कई ब्लाकों में स्ट्रांग रूम देर से खुलने पर एक घंटे बाद मतों की गिनती शुरू हुई। जिले के 21 ब्लाकों पर बने कई मतगणना स्थलों पर वीकेंड लॉकडाउन और कफ्र्यू के बाद भी अनियंत्रित भीड़ जुट गयी। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग किया और लाठियां भांजी।

चुनाव में 83 जिला पंचायत सदस्य के 1272, ग्राम प्रधान 1740 के 12052 और 2027 बीडीसी सदस्यों 9669 प्रत्याशी और 21544 ग्राम पंचायत सदस्यों पदों पर 4995 प्रत्याशी समेत कुल 27 हजार 988 उम्मीदवारों में अधिकांश के भाग्य का फैसला सुनाया जा रहा है।

खेतासराय में प्रधान पद पर मात्र तीन वोट से हारने के बाद पराजित प्रत्याशी समर्थकों में गुस्सा रहा। हालांकि विजयी उम्मीदवारों ने जुलूस नहीं निकाला। जिला पंचायत सदस्यों की गिनती का कार्य देररात्रि तक जारी रहा।

हर ब्लाकों पर तीन से चार स्थानों पर दर्जनभर टेबल लगाकर कॉउंटिंग शुरू हुई। खुटहन में पूर्वान्ह 9.10 बजे स्ट्रांग रूम खुला। बरसठी में एक घंटे विलम्ब से मतगणना शुरू हुई। धर्मापुर, सुईथाकला में भी विलम्ब से मतगणना चालू हुई। मुफ्तीगंज में पूर्वान्ह 10 बजे मतगणना का कार्य शुरू पाया। मतगणना स्थल पर एजेन्टों की तलाशी और स्वास्थ्य परीक्षण-थर्मल ्क्रिरनिंग के बाद प्रवेश दिया गया।

ब्लाकों पर बने पंडाल के बाहर मतगणना स्थल पर अनाधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित था फिर भी कोरोना मानकों की धज्जियां उड़ती दिखीं। 100 मीटर दूर तक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिरकोनी ब्लाक पर बड़ी संख्या में उमड़ी अनियंत्रित भीड़ ने गेट तोड़ते हुए पंडाल में घुसने की कोशिश की। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। सुजानगंज ब्लाक पर अनियंत्रित भीड़ पर सीआरपीएफ ने लाठियां भांजी। चंदवक थाना क्षेत्र में पुलिस ने कई बार भीड़ को खदेड़ कर दूर किया। सिकरारा ब्लाक पर भी लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।

एडीजी ब्रजभूषण, जिलाधिकारी मनीष वर्मा पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर समेत बड़ी संख्या में मातहत अधिकारी मतगणना केंद्रों का जायजा लेते रहे।

इन दिग्गजों के भाग्य का फैसला जानने के लिए उत्साहित रहे

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई मॉडल, राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी। जिला पंचायत सदस्य के रूप में यहां मिस फेमिना रनर दीक्षा सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला सिंह, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव की पत्नी राजकुमारी, पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह और कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव की बहू नीलम सिंह, छात्रा साक्षी सिंह, बबिता सिंह, कृष्णा सिंह, माधुरी त्रिपाठी, प्रीती राजकुमार पाल, सूबेदार सिंह, आभा वरुण सिंह, नीरज सिंह, अनीता यादव, हरिश्याम प्रजापति के भाग्य का फैसला होना है। कुछ का हुआ बाकि सोमवार को फैसला होगा।

इन दिग्गजों की नजर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर है। इस बार का पद महिला सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें