कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत, 363 लोग संक्रमित पाए गए
जौनपुर। निज संवाददाता जिले में कोरोना संक्रमण की चपटे में आने से जगह जगह
जौनपुर। निज संवाददाता
जिले में कोरोना संक्रमण की चपटे में आने से जगह जगह तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि मरने वालों की संख्या और भी जिसका लेखा जोखा जिला स्वास्थ विभाग के पास नहीं है। संक्रमितों की संख्या शनिवार को 363 रही। एक क्लब ने दावा किया कि शुक्रवार को एक साथ तीस लाशें रामघाट पर जलते हुए देखे थे। जिसमें सभी मरने वाले कोरोना से ही थे। लेकिन इस बारे में जब बात की गयी तो आकड़ा रखने वाला स्वास्थ विभाग बताने में नाकाम रहा। शनिवार को 91 लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। नए मिले मामले को लेकर इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 2599 हो गई। अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। कोरोना से अब तक 114 लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी खबर ये कि शनिवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।
पूर्व में भेजे गए सेम्पल में शनिवार को 2235 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 363 पाजिटिव व 1872 निगेटिव आई। सभी सक्रिय मरीजों का इलाज जगह जगह चल रहा है। इसमें होम आइसोलेशन में 2264, वाराणसी में 29, प्रयागराज में 11, लख़नऊ में 17, महिला अस्पताल के एल-2 में 36 का इलाज चल रहा है। नए मिले मामले को लेकर अब तक 9825 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 7116 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य टीम ने कोरोना का लक्षण देखते हुए 2591 नए लोगों का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है। इसमें 1308 एंटीजन किट से व 1283 आरटीपीसीआर सेम्पल लिया गया है। इसे लेकर अब तक 4 लाख 48 हजार 977 सेम्पल लिए जा चुके हैं। इसमें 4 लाख 46 हजार 628 का परिणाम आ चुका है। अभी 2349 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
सुजानगंज क्षेत्र के आदर्श कन्या इंटर कालेज सुजानगंज के पूर्व प्रबंधक राजाराम तिवारी का कोरोना के चलते शनिवार को निधन हो गया। उनके पुत्र इलाहाबाद विश्विद्यालय के प्रोफेसर डा. राजेश तिवारी ने बताया कि दो दिन पूर्व सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित थे जिसके बाद प्रयागराज में इलाज के लिए उनको भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को निधन हो गया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अति गोपनीय विभाग में तैनात कर्मचारी देवेश मिश्रा की तबीयत बिगड़ी। जब जांच हुई पता चला है करोना पाजिटिव है। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । जिससे कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। और कर्मचारी भयभीत हो गए। पूविवि में आधा दर्जन लोग कोरोना पाजिटिव हैं। हालांकि सभी ने अपने को आईसोलेट कर लिया है। जबकि शनिवार को 40 कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है। सरपतहा थाना क्षेत्र के गोडवडी फीडर में तैनात जेई राज कुमार की शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वे पिछले चार दिनों से छुट्टी पर थे।
आजमगढ़ जनपद के पिपरहा भिवहर गांव निवासी जेई राज कुमार की तबियत खराब होने पर पर विभाग से चार दिन पूर्व छुट्टी पर घर गये थे। इस दौरान इनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गयी। जिस पर परिजनों ने आजमगढ़ के मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात दो बजे मौत हो गई। फिलहाल नगर में कोरोना महामारी से मौत की चर्चा है। लेकिन एक्सईएन राम नरेश का कहना है कि भर्ती के बाद हुए जांच में राज कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। पूविवि के पूर्व कार्य परिषद सदस्य एवं गन्ना कृषक पीजी कालेज ताखा शाहगंज के पूर्व प्राचार्य डा. महाराज शास्त्री कोरोना की चपेट में आ गए थे। वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
कुल मामले-448977
सक्रिय मरीज-2599
निगेटिव-436803
प्रतीक्षारत-2349
स्वस्थ-7116
मृत--113
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।