Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरConvocation Gold Medal to 18 students and 39 girl students

दीक्षांत समारोह: 18 छात्रों और 39 छात्राओं को गोल्ड मेडल

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, (पीयू) में सोमवार को 21 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल राम नाईक ने 18 छात्रों और 39 छात्राओं को अपने हाथों से गोल्ड मेडल दिया। लड़कियों की...

जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता Mon, 22 Jan 2018 03:42 PM
share Share

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, (पीयू) में सोमवार को 21 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल राम नाईक ने 18 छात्रों और 39 छात्राओं को अपने हाथों से गोल्ड मेडल दिया। लड़कियों की अपेक्षा लड़कों की संख्या काफी कम होने पर राम नाईक ने नसीहत भी दी। कहा कि लड़कियों की तरह लड़के भी मेहनत करें अन्यथा उन्हें आरक्षण की जरूरत पड़ेगी। 229 छात्रों को पीएचडी की उपाधि से भी नवाजा गया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबासाहेब भोसले को उनकी अनुपस्थिति में डाक्टर आफ लाज एवं प्रख्यात समाज सेवी, हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम को बेहतर कार्यों के लिए डाक्टर आफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्रदान की गई।

विश्वसरैया सभागार में आयोजित समारोह में छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट आंकड़े के साथ प्रस्तुत किये। कहा कि छात्राएं अपनी मेहनत की बदौलत जबरदस्त बदलाव ला रही हैं। छात्र नहीं चेते तो लड़कियों की बजाय उन्हें आरक्षण की जरूरत पड़ेगी। प्रख्यात वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष व प्रोफेसर श्रीकृष्ण जोशी ने नयी दुनिया में भौतिक बदलाव का चित्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसमें छात्रों की भूमिका क्या हो सकती है। समारोह में कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्मानित किया। कार्यपरिषद व विद्वत परिषद के सदस्यों ने शैक्षणिक शोभा यात्रा निकाली। संचालन कुलसचिव संजीव सिंह और डा. मनोज मिश्र ने किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें