निलंबन पर सफाई कर्मचारी आक्रोशित
0 बिना पक्ष सुने सफाई कर्मचारी पर कार्रवाई का आरोप क के सफाई कर्मचारी बालकृष्ण यादव के बीच कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले मे
खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। सोंधी ब्लाक के सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के निलंबन का मामला तूल पकड़ने लगा है। सफाई कर्मचारी संघ ने बैठक कर निलंबित सफाई कर्मचारी को बहाल करने का एक सप्ताह का समय दिया है। खुटहन ब्लाक की ग्राम विकास अधिकारी मीना रानी और शाहगंज ब्लाक के सफाई कर्मचारी बालकृष्ण यादव के बीच कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में ग्राम विकास अधिकारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत करने पर डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी सफाई कर्मचारियों को हुई तो जिले भर के सफाई कर्मचारी एकजुट हो गए। सोमवार को सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने सोंधी ब्लाक सभागार में सफाईकर्मियों के संग बैठक की। कहा कि सफाई कर्मचारी का पक्ष सुने बिना मीना रानी के फर्जी एवं मनगढ़ंत आरोप पर सफाई कर्मचारी बालकृष्ण यादव को निलंबित किया गया है। सफाई कर्मचारी का निलंबन निराधार है। कर्मचारियों ने खुटहन की ग्राम विकास अधिकारी मीना रानी को भी निलंबित करने की मांग की है। कहा कि एक सप्ताह के अंदर मीना रानी को निलंबित करने के साथ आरोप मुक्त करके सफाई कर्मचारी बालकृष्ण यादव को बहाल नहीं किया जाता है तो संगठन उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा। इस दौरान जिला मंत्री शिवकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष संघ प्रिय बौद्ध, समरनाथ यादव, रामसमुझ यादव, शाहगंज ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र प्रताप, ब्लॉक मंत्री जयप्रकाश बिन्द आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।