Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsControversy Erupts Over Illegal Construction on Grazing Land in Shahganj

चारागाह की भूमि पर निर्माण लेकर एसडीएम को सौंपा

Jaunpur News - शाहगंज के गोल्हागौर गांव में एक व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चारागाह की जमीन पर निर्माण करवा रहा है। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। गांव के लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 15 Jan 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on

शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के गोल्हागौर गांव में एक व्यक्ति ने चारागाह की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनवा रहा है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान व गांव के अन्य लोगों ने विरोध करते हुए एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन सौंपा। बीबीगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोल्हागौर गांव निवासी राम केवल, संजय और चंद्रेज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि उक्त गांव में चारागाह खाते की जमीन है। जिस पर गांव के ही बाल मुकुंद पुत्र लाल बिहारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण करवा रहे हैं। जबकि उक्त युवक के नाम पर पट्टा आबादी समेत फसली जमीन भी मौजूद है। चारागाह की जमीन को अतिक्रमण कर मकान बना रहे युवक को ग्राम प्रधान समेत गांव के लोगों ने भी मना किया। जबरदस्ती कब्जा करने के विरोध में 19 व 20 दिसम्बर 2024 को तहसील प्रशासन को पत्रक सौंपकर निर्माण कार्य रोकने की बात कही गई थी। कार्रवाई न होने पर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्रक सौंपकर मामले की जांच कर अवैध अतिक्रमण रोकने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें