Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsControversial Death of 24-Year-Old Sparks Family Protests and Demands for Justice in Shahganj

नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर जताया विरोध, मुकदमे की मांग

Jaunpur News - सुइथाकला में 24 वर्षीय रणजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने शव को घर पर रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस से तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 22 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर जताया विरोध, मुकदमे की मांग

सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों को सोमवार को जब शव मिला तो वह पुलिस की कार्य प्रणाली पर भड़क गए। अपने घर पर ही शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिए। उधर, यह खबर पुलिस को लगी तो उसके हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे शाहगंज के सीओ अजीत सिंह चौहान ने मामले को संभाला। विरोध कर रहे परिजन की मांग थी कि नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी कराई जाए। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। थाना क्षेत्र के सरायमोहद्वीनपुर निवासी 24 वर्षीय रणजीत की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूर पर निर्माणाधीन मकान के पास शव मिला था। पिता भारत गौतम ने आरोप लगाया था कि मेरे बेटे को जो लोग बुलाकर ले गए थे। वहीं लोग हत्या भी किए हैं। बेटे को धक्का देकर गिरा दिए थे । बेटे का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर लाकर मांग किया कि जब तक तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं जाता तब तक शव को अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 17 घंटे बाद पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान के समझाने पर परिजन दाह-संस्कार करने को तैयार हुए। मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के तीन नामजद युवकों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत सिर और पसली मे गंभीर चोट लगने के कारण से पुष्टि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें