मानदेय के लिए संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
Jaunpur News - फोटो-05द्योगिक क्षेत्र सतहरिया में स्थित एक कूकर बनाने वाली कंपनी अंदर मंगलवार को संविदा कर्मियों ने मानदेय विसंगती और शोषण को लेकर धरना प्रदर्शन किया
सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में स्थित एक कूकर बनाने वाली कंपनी अंदर मंगलवार को संविदा कर्मियों ने मानदेय विसंगती और शोषण को लेकर धरना प्रदर्शन किया। काफी देर के बाद पुलिस के समझाने पर कर्मचारी माने। कर्मचारियों का कहना था कि निर्धारित तिथि तक मानदेय दिया जाए और बोनस भी समय से मिलना चाहिए। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों में हल्की नोंकझोक भी हुई। धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि हर महीने की 20 तारीख को मानदेय के रूप में पीपीआई के तहत 2500 रुपये मिलना चाहिए। 22 तारीख तक भी कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। कहा कि हफ्ते के अंतिम दिन दो हजार रुपए बोनस देने की बात प्रबंध तंत्र द्बारा कहीं गई है। लेकिन उस बोनस को हम लोगों को दिया नहीं जाता है। केन्द्र सरकार द्बारा 750 रुपये प्रतिदिन देने की घोषणा की गई है। लेकिन उसका भी पालन नहीं किया जा रहा है। सहायक श्रमायुक्त देवब्रत यादव ने बताया कि फैक्ट्री के प्रबंध तंत्र को धरने पर बैठे कर्मचारियों से बातचीत कर मामले निपटाने के लिए कहा गया है। पुलिस चौकी प्रभारी सतहरिया गंगा प्रसाद मिश्र ने कर्मचारियों को समझा। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के जीएम से कर्मचारियों से बातचीत करायी गई है। आश्वासन के बाद पांच घंटे तक चला धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन करने वाले में विपिन, कपिल, शुभम, राजेश, धीरज, प्रियांशु, अंकित, विवेक आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।