पुलिस बूथ का निर्माण कार्य शुरू
Jaunpur News - खुटहन के रामनगर बाजार में पुलिस बूथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, जिससे बाजारवासियों में खुशी है। व्यवसायियों का मानना है कि इससे सुरक्षा बढ़ेगी और पुलिस की प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा। प्रभारी...

खुटहन। थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग के बगल गुरुवार को पुलिस बूथ का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने पर बाजारवासियों में खुशी व्याप्त है। व्यवसायियों का कहना है कि बूथ बनने से सुरक्षा मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक मुन्नाराम ने कहा कि उक्त बाजार खुटहन व बदलापुर थाने की सीमा पर स्थित है। पश्चिमी छोर पर थाने से इसकी दूरी भी अधिक है। किसी घटना पर पुलिस फोर्स पहुंचने में समय लग जाता था। इसके अलावा इसके अगल-बगल के लगभग एक दर्जन गांव भी थाने से दूर स्थित हैं। पुलिस बूथ बनने से उन गांवों में भी किसी घटना पर 10 से 15 मिनट के अंदर पुलिस पहुंच जायेगी। इससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा। बूथ निर्माण शुरू होने पर बाजार के डीएस तिवारी, दयाराम उपाध्याय, मोहन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मुन्ना तिवारी, संजय दुबे, काशीनाथ तिवारी, अजीत गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि व्यवसायियों में खुशी व्याप्त है। है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।