भेजा गया फल, अनाज और सब्जी मंडी का प्रस्ताव
Jaunpur News - बदलापुर में विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने शीतकालीन सत्र में फल, अनाज और सब्जी मंडी के निर्माण के लिए प्रार्थनापत्र दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। क्षेत्रीय निवासियों ने मंडी की आवश्यकता जताई थी, जिससे...
बदलापुर। विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने शीतकालीन सत्र में बुधवार को बदलापुर में फल, अनाज व सब्जी मंडी का निर्माण कराये जाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। उसे स्वीकार कर लिया गया है। क्षेत्र के गंगा प्रसाद सिंह सहित अन्य लोगों ने विधायक से फल, अनाज व सब्जी मंडी का निर्माण कराये जाने की मांग की थी। मंडी न होने से अन्नदाताओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसे विधायक ने याचिका के तहत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से राजकीय सब्जी मंडी का निर्माण कराये जाने की मांग की। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकृत करते हुए कार्रवाई के लिए शासन को भेज दिया है। विधायक ने कहा शासन से स्वीकृति मिलते ही भूमि का चिन्हांकन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।