समपूर्ण समाधान पर 35 फरियादियों को मिली मायूसी
Jaunpur News - फोटो--16र समय से थानों पर पहुंच गए थे। बारी-बारी से सभी ने अपनी पीड़ा सुनाई। लेकिन 35 ऐसे फरियादी रहे, जिन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। सम्पूर्ण सम
जौनपुर, संवाददाता। जिले में विभिन्न थानों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 37 फरियादी अपनी-अपनी समस्या को लेकर समय से थानों पर पहुंच गए थे। बारी-बारी से सभी ने अपनी पीड़ा सुनाई। लेकिन 35 ऐसे फरियादी रहे, जिन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मौजूद अधिकारियों ने लंबित मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया। हिसं. शाहगंज कोतवाली परिसर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में चार प्रार्थना पत्र पड़ा। दो पुलिस व दो राजस्व विभाग से संबंधित थे। लेकिन एक का भी निस्तारण नहीं किया जा सका। इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रदुम्न मणि त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
हिसं. मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में सात प्रार्थना पत्र प्राप्त आए। छह राजस्व व एक पुलिस विभाग से था। लेकिन एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। इस मौकेर पर उपनिरीक्षक भाई लाल सोनकर, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।
हिसं. मछलीशहर कोतवाली परिसर नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सात प्रार्थना पत्र आए। लेकिन मौके पर किसी का निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर उपनिरीक्षक इष्टदेव पांडेय, राजस्व निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
हिसं. खेतासराय थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामाश्रय की अध्यक्षता में पांच प्रार्थना पत्र आए। इसमें मात्र एक का निस्तारण किया जा सका। इस मौके पर लेखपाल रणजीत कुमार, अशोक कुमार, शालिनी कटियार, ममता शर्मा उपस्थित रहे।
हिसं. खुटहन थाना परिसर में एसपी सीटी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान, नायब तहसीलदार पीयूष सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में सात प्रार्थना पत्र पड़ा। इस दौरान एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह, एसएसआई सतेंद्र सिंह पटेल, राजस्व निरीक्षक कमला सोनकर आदि रहे।
हिसं. महराजगंज थाना परिसर में थाना प्रभारी ओम पाण्डेय के नेतृत्व में तीन प्रार्थना पत्र पड़ा। इसमें सिर्फ एक का निस्तारण किया गया। थाना प्रभारी ने केवटली ग्राम पंचायत सीमा का एक जमीनी मामला लंबित था। जिसे दोनो पक्षों को समझाकर हल करा दिया।
हिसं. सुरेरी थाना परिसर में एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव व थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा की मौजूदगी में चार प्रार्थना पत्र पड़ा। जामडीह गांव निवासी समर्थी देवी ने आबादी पर हो रहे निर्माण को रोकने की प्रार्थना पत्र दिए। तीन अन्य फरियादी ने थाने पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया जो जमीन से संबंधित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।