Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरCompetitions Held by My Country My Responsibility Trust in Jafrabad School

मेघावी छात्र हुए पुरस्कृत

मेघावी छात्र हुए पुरस्कृतर्य मौर्य प्रथम, संगम भारती कक्षा 9 के अस्मित उपाध्याय प्रथम, ध्रुव उपाध्याय द्वितीय, कक्षा 10 के यश उपाध्याय प्रथम, द्वितीय

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 17 Nov 2024 11:42 PM
share Share

जफराबाद। सिरकोनी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनहन रसूलपुर में रविवार को मेरा देश मेरी जिम्मेदारी ट्रस्ट की ओर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गयी। इसमें कक्षा 4 के नयन प्रथम, दिव्यांश द्वितीय, कक्षा 5 के अनुपम प्रथम, अंश आर्यन द्वितीय, कक्षा 6 की रितिका प्रथम, अंश निषाद द्वितीय, कक्षा 7 से गणेश प्रथम, तथा शिवम द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 8 के शौर्य मौर्य प्रथम, संगम भारती कक्षा 9 के अस्मित उपाध्याय प्रथम, ध्रुव उपाध्याय द्वितीय, कक्षा 10 के यश उपाध्याय प्रथम, द्वितीय अनुष्का पाल, कक्षा 11 के राजेश्वर निषाद प्रथम, द्वितीय अनुज्ञा कुमारी तथा कक्षा 12 के शौर्य कुमार प्रथम व शिवानी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। लक्ष्मीशंकर सरोज, रमेश पाल, राहुल गुप्ता, अखिलेश सिंह, प्रदीप मौर्य, डॉ.अरुण पाल, अरविंद निषाद, कपिल, विनोद पाल, वंदना, राजू निषाद अन्य उपस्थित रहे। व्यवस्थापक वीरेंद्र मौर्य, संचालन दिनेश निषाद व दलसिंगार पाल ने आभार व्यक्त किया।

रमाकान्त हुए एससी एसटी सेल के प्रदेश सचिव

सुइथाकला। क्षेत्र के बूढ़ूपुर गांव निवासी रमाकान्त जैसवार को डीएस एचआरडी मानवाधिकार में एससी एसटी सेल का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। चेयरमैन मधु राज गुप्ता ने इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। इनके मनोनयन पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें