समाजसेवी की मौत से क्षेत्र के लोग मर्माहत
Jaunpur News - शाहगंज के सबरहद गांव में समाजसेवी और साहित्यकार मुहम्मद साबिर की मौत से शोक का माहौल है। ईडेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो की अगुवाई में शोक सभा आयोजित की गई, जहां उपस्थित लोगों ने दो मिनट...
शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी समाजसेवी व साहित्यकार मुहम्मद साबिर की मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। लोग घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। ईडेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो के नेतृत्व में सबरहद स्थित घर पर मंगलवार को अहसन शाहनवाज की मौजूदगी में शोक सभा की गई। उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। भुट्टो ने साबिर के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि स्व. साबिर संस्कृति ज्ञान और बुद्धिमत्ता के प्रतीक थे। उनका पूरा परिवार क्षेत्र में बुद्धिमत्ता का परिचायक है। इनकी अरबी व ऊर्दू साहित्य में शानदार पकड़ थी। वह सर सैयद अहमद इंटर कालेज के संस्थापक डॉ. मोहम्मद ताहिर के छोटे भाई थे। देहांत के पहले तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जुड़े रहे। साबिर ने फिक्र वो नज़र का सम्पादन कर ख्याति अर्जित की थी। इस मौके पर डा. नैयर आज़म, मुशीर आज़म, राशिद प्रधान, मो. शाकिब, शकिल अहमद, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।