Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCollaboration for Justice SDM Yogita Singh Engages with Lawyers in Badlapur

बार-बेंच के बीच सामंजस्य जरूरी: एसडीएम

Jaunpur News - बदलापुर में, एसडीएम योगिता सिंह ने वकीलों के साथ तालमेल बनाने के लिए परिचय किया। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल के बिना न्याय नहीं मिल सकेगा और सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता है। अधिवक्ता संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 16 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on

बदलापुर। तहसील सभागार में बुधवार को बार बेंच में आपसी तालमेल बनाने के लिए एसडीएम योगिता सिंह ने वकीलों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जब तक आपसी तालमेल नहीं होगा तब तक वादकारियों को न्याय नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करना है। अधिवक्ता संघ के महामंत्री विष्णुदत्त शुक्ल ने कहा पूर्व के एसडीएम से गतिरोध चल रहा था जिसके चलते हम सभी लगभग डेढ़ महीने से न्यायिक कार्य से विरत थे। अब मिलकर काम किया जाएगा। इस अवसर तहसीलदार राकेश कुमार, विनोद सिंह, हरिलाल पाल, उदधि प्रकाश पाठक, संजय मिश्र, त्रिभुवन पांडेय, लालता प्रसाद, मुन्नालाल यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें