Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCleanliness Campaign and Water Conservation Initiated by Volunteers at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

स्वच्छता को अभियान नहीं, जिम्मेदारी समझें : आचार्य विक्रम देव

Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता।र पर किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की। जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 5 March 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता को अभियान नहीं, जिम्मेदारी समझें : आचार्य विक्रम देव

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर समाज में स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान का आयोजन अमृत सरोवर पर किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की। जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इसमें शामिल लोग स्वच्छ जल, निर्मल कल और पानी बचाओ, जीवन बचाओ जैसे नारे लगाते चल रहे थे। इसके अलावा, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने स्वच्छता और जल संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। आचार्य विक्रम देव ने कहा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है। जल स्रोतों की स्वच्छता को बनाए रखना और समाज में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। स्वयं सेवकों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के संकल्प को दोहराते हुए अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शशिकांत यादव, डॉ.अनुराग मिश्र, डॉ. विशाल यादव, डॉ. अजय कुमार मौर्य, उद्देश्य सिंह, स्वयं सेवक प्रभात तिवारी, आनन्द सिंह, प्रियांशी मौर्य, हर्ष दुबे अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें