सिटी मजिस्ट्रेट ने टीडी कालेज को लिखा पत्र

तिलकधारी महाविद्यालय में12 जनवरी को होने वाला चुनाव रद होने के बाद छात्रों के बवाल को देखते हुए पुन: चुनाव के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने कालेज प्रशासन को पत्र लिखकर छात्रों की भावनाओं के मुताबिक कानून...

जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता Wed, 20 Dec 2017 09:00 PM
share Share

तिलकधारी महाविद्यालय में12 जनवरी को होने वाला चुनाव रद होने के बाद छात्रों के बवाल को देखते हुए पुन: चुनाव के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने कालेज प्रशासन को पत्र लिखकर छात्रों की भावनाओं के मुताबिक कानून व्यवस्था बनाये रखने को कहा है लेकिन कालेज के अध्यापकों ने अनुशासन का हवाला देते हुए चुनाव कराने से असमर्थता जाहिर की है। इस बाबत प्राचार्य सिटी मजिस्ट्रेट के पत्र का जवाब भेज रहे हैं। 

कालेज प्रशासन ने पिछले दिनों परिसर में हुए अराजकता का हवाला देते हुए चुनाव निरस्त कर दिया था। जिसके बाद छात्रों ने इसका प्रतिकार किया और जगह जगह नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रभूषण वर्मा ने छात्रों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि उनकी बात संबंधित को पहुंचायी जायेगी।  छात्रों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराने और अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की मांग उठायी थी। 

इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से मंगलवार की शाम प्राचार्य को लिखे पत्र में कहा गया है कि चुनाव को लेकर छात्रों के आक्रोश के प्रकरण में निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। 

पत्र मिलते ही बुधवार को कालेज के चुनाव अधिकारी मेजर डा. पीपी सिंह, प्रोटेस्ट कमेटी के सदस्य, प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने एक सुर से प्राचार्य को लिखकर दे दिया कि वे किसी भी हालत में चुनाव कराने में सक्षम नहीं हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेेट का पत्र आया है। उन्हें कालेज की स्थिति को देखते हुए अध्यापकों की भावनाओं से अवगत करायेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें