एयर इण्डिया मऊ की टीम ने किया खिताब पर कब्जा
Jaunpur News - केराकत में चौधरी चरण सिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को हुआ। मऊ की एयर इंडिया स्पोर्टिंग्स ने मिर्जापुर की नायब स्पोर्टिंग्स क्लब को 2-0 से हराया। खेल के पहले हाफ में दोनों...
केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के तत्वावधान में नार्मल स्कूल के मैदान पर चल रही चौधरी चरण सिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मऊ की एयर इण्डिया स्पोर्टिंग्स ने मिर्जापुर की नायब स्पोर्टिंग्स क्लब धानापुर को 2 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। दोनों गोल खेल के पहले हाफ में ही हुए। समापन समारोह की मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज, केराकत विधायक तूफानी सरोज रहे। उनके साथ विजय यादव, कृष्ण कुमार यादव विक्की ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को शुरू कराया। खेल के 21 वें मिनट में ही मऊ के खिलाड़ियों ने एक गोल कर बढ़त बना लिया। 11 वें मिनट में मऊ ने दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ में चन्दौली के खिलाड़ियों ने पूरे समय चढ़ कर खेला और मऊ की ओर बराबर दबाव बनाए रखा लेकिन वे कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सके। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विजेता कप मऊ के खिलाड़ियों को और उपजेता कप चन्दौली के खिलाड़ियों को प्रदान किए। समापन समारोह का संयुक्त संचालन विजय कुमार यादव वीरू, संजय कसौधन और शिव प्रताप श्रीवास्तव ने किया। निर्णायक की भूमिका शब्बीर अलम , लल्लन व इजहार अहमद ने निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।