Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsChanges Announced in Semester Exam Schedule at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

पीयू के सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव

Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीए गणित की परीक्षा अब 18 दिसंबर को होगी। बीएससी रसायन की परीक्षा की तिथियाँ भी बदली...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 10 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने यह जानकारी दी कि कई परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन किया गया है। बीए तृतीय सेमेस्टर गणित की परीक्षा अब 18 दिसंबर को होगी। पहले 12 दिसंबर को निर्धारित थी। बीएससी पंचम सेमेस्टर रसायन की परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह आठ बजे से दस बजे तक होगी, जबकि पहले यह परीक्षा 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होनी थी। इसी तरह, 16 दिसंबर को होने वाली बीएससी पंचम सेमेस्टर रसायन की परीक्षा 17 दिसंबर को करायी जाएगी। इसके अलावा, बीए, बीएससी, बीकॉम और स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एमकॉम) के सभी विषयों की परीक्षा, जो 14 दिसंबर को विभिन्न पालियों में आयोजित होने वाली थी, अब दो जनवरी 2025 को उसी समय और परीक्षा केंद्रों पर होगी। स्नातकोत्तर भूगोल विषय के नवे सेमेस्टर के तृतीय प्रश्न पत्र का विषय भी बदला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें