Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरCelebrating Sardar Vallabhbhai Patel s 148th Birth Anniversary at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

पीयू में लौह पुरुष की मनाई गई जयंती

फोटो... 15 लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन आर्यभट्ट सभागार रज्जू भइया संस्थान में हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 13 Nov 2024 06:46 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन आर्यभट्ट सभागार रज्जू भइया संस्थान में हुआ। इसमें पांच प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रथम प्रतियोगिता लौह पुरुष एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल : भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, द्वितीय प्रतियोगिता एक पात्रीय नाट्य, तृतीय प्रतियोगिता कविता लेखन विषय राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल्, चतुर्थ प्रतियोगिता निबंध लेखन विषय राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पांचवीं प्रतियोगिता देश भक्ति गीत (एकल) विषय राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल आयोजिडत की गई। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में 28 नवम्बर को आयोजित द्वितीय चक्र की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता छह विश्वविद्यालयों के बीच कराई जाएगी। निर्णायक मंडल में एनएसएस के समन्वयक डॉ.राज बहादुर यादव, डॉ.जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ.सुजीत चौरसिया, डॉ.अवधेश मौर्य तथा सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मुमताज अहमद अंसारी रहे। संचालन स्वयंसेवक सुमित सिंह तथा अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी डॉ.शशिकांत यादव ने किया। इस मौके पर प्रो. विक्रम देव शर्मा, रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो.प्रमोद कुमार यादव, डॉ.श्याम कन्हैया, डॉ.नीरज अवस्थी, स्वयंसेवक आनंद सिंह समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें