Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरCelebrating 72nd house incarnation day of Swami Rambhadracharya

स्वामी रामभद्राचार्य का 72वां धरा अवतरण दिवस मना

जगद्गुरु की शचि पुरम की धरती पूजनीय : सतीश द्विवेदीजगद्गुरु की शचि पुरम की धरती पूजनीय : सतीश द्विवेदीजगद्गुरु की शचि पुरम की धरती पूजनीय : सतीश...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 9 Feb 2021 03:07 AM
share Share

सुजानगंज हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के शचि पुरम गांव में सोमवार को पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का 72 वां अवतरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी और विधायक रमेश चंद्र मिश्र भी शामिल हुए।

समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह धरती पूजनीय है जहां गुरुजी जैसे मूर्धन्य विद्वान का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं जो इस अवसर पर शामिल हैं। दिव्यांगों के जीवन में गुरुजी ने एक उजाला लाया और दुनिया का पहला दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में खोला और दिव्यांगों को शिक्षा मिल रही है। जब पूरा देश संसय में था कि राम मंदिर कब बनेगा, तभी गुरुजी ने किसी कथा में कहा था कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण होगा, ऐसा दिव्य दृष्टि से देख रहा हूं। गुरुजी ने स्वयं न्यायालय में जाकर राम मंदिर के पक्ष में ऐसा पक्ष प्रस्तुत किया कि न्यायालय भी अयोध्या को राम जन्म भूमि मानने को विवश हो गया।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस गांव में एक प्राथमिक विद्यालय की जरूरत है। बहुत जल्द ही इस गांव में एक नया प्राथमिक विद्यालय खुल जाएगा। वैसे प्राथमिक विद्यालय किसी के नाम पर नहीं खुलता लेकिन यह प्राथमिक विद्यालय शची माता प्राथमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि यह काम शीघ्र ही शुरू करा दीजिए। जो भी रुकावट हो मुझे सूचित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें