ठाकुर तिलकधारी सिंह का नाम युगों-युगों तक याद किया जाएगा : कुलपति
Jaunpur News - फोटो 15वस समारोह जौनपुर,संवाददाता। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में शुक्रवार को संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह का 153वां जन्मदि
जौनपुर,संवाददाता। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में शुक्रवार को संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह का 153वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कुलपति ने ठाकुर उमाशंकर स्मृति निधि से डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह के निर्देशन में पांचो संकायों के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को दस दस हजार रुपये नगद, स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र एवं ठाकुर कृष्ण नाथ सिंह रघुवंशी स्मृति निधि से प्रो. अशोक सिंह रघुवंशी एवं प्रो. हिमांशु सिंह के निर्देशन में विज्ञान संकाय, रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक विभाग तथा शिक्षक-शिक्षा विभाग के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को 2500-2500 रुपया नगद, स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने किया। कुलपति ने कहा कि पूज्य संस्थापक जिस तिलकधारी महाविद्यालय की नींव रखी वह आज पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। विशिष्ट अतिथि पूर्व सदस्य, लोक सेवा आयोग प्रो. आरएन त्रिपाठी रहे। प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ.ओपी सिंह ने किया। इस मौके पर वार्षिक प्रगति आख्या अजय कुमार दुबे ने प्रस्तुत किया।
ये लोग रहे समारोह में मौजूद
वंशलोचन सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. डीआर सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. शैलेंद्र सिंह, प्रो. हरिओम त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, श्रद्धा सिंह, माया सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।