Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCaste and Religion Muslim Families Adopting Hindu Surnames in Uttar Pradesh

पूर्वांचल के 300 मुस्लिम परिवारों के सरनेम में दुबे, पांडेय, तिवारी और शुक्ला का दावा

Jaunpur News - 0 जड़ों से जुड़ो, पूर्वजों को खोजो अभियान के जरिए विशाल भारत संस्थान ने इकठ्ठा की जानकारीजो अभियान के जरिए विशाल भारत संस्थान ने इकठ्ठा की जानकारी 0 केर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 11 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on

सरकी (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। केराकत क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी नौशाद अहमद दुबे राष्ट्रीयता से भारतीय, मजहब से मुस्लिम, सरनेम से ब्राह्मण, गोत्र से वत्स और गऊ सेवक हैं। इनके जैसे एक दो नहीं बल्कि पूर्वांचल में करीब 300 परिवार ऐसे हैं जिनके घरों का कोई न कोई सदस्य अपने नाम के आगे दुबे, पांडेय, तिवारी या शुक्ला सरनेम लगाता है। यह दावा विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ‘गुरुजी का है। उन्होंने कहा कि यदि और खोजा जाए तो न जाने कितने लोग ऐसे हैं जिनके पूर्वज हिंदू रहे हैं। हमारा काम है लोगों को पूर्वजों से परिचित कराना है। इसके लिए जड़ों से जुड़ो, पूर्वजों को खोजो अभियान चलाया जा रहा है।

गुरुजी ने दावा किया कि इसी अभियान में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, गाजीपुर के कुंवर नसीम रजा सिकरवार भी पूर्वजों की खोज में अहम किरदार निभा रहे हैं। केराकत क्षेत्र के इरशाद अहमद पांडेय, अब्दुल्ला दुबे, रेहान दुबे आदि अपने नाम के आगे हिंदू सरनेम लगाने लगे हैं। विशाल भारत संस्थान के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नौशाद अहमद दुबे ने बताया कि भतीजी की शादी तय हो रही थी, लेकिन दूसरे गांव के कुछ लोगों ने धर्म को लेकर अफवाह फैलाया। लोगों ने प्रचारित किया वह धर्म बदल दिए हैं। इससे शादी तय नहीं हो सकी। लेकिन नौशाद किसी से सफाई देने नहीं गए। उनका कहना है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है, सिर्फ पुरखों की सरनेम लगाई है।

इनसेट

शादी के कार्ड पर लिखवाया दुबे सरनेम तो बढ़ गई चर्चा

नौशाद ने बताया कि अभी अपनी बेटी की शादी में जब कार्ड छपवाया तो कार्ड हिंदी में छपा और प्रेषक में अपना नाम नौशाद अहमद दुबे लिखा। इससे चर्चा बढ़ गई। वह देशी गायों को पालने के शौकीन हैं। उनके पास नौ गाएं हैं, जिनका पालन पोषण करते हैं। नौशाद कहते हैं कि वह अपने मजहब के पाबंद हैं। नमाज और रोजा रखते हैं लेकिन किसी भी धर्म को कभी खराब नहीं कहतें। उनकी प्रेरणा से सैकड़ों परिवार अपने पूर्वजों के कुलनाम को लगाना शुरू कर दिए हैं। इसमें आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर के मुस्लिम ब्राह्मण शामिल हैं।

नौशाद के परिजनों को मिल रही धमकी

नौशाद अहमद दुबे जब से शादी के कार्ड पर अपने सरनेम में दुबे लिखे हैं तब से उनके परिजनों को धमकी मिल रही है। नौशाद के अनुसार, उनके परिवार के वे लोग जो कतर, दुबई सहित अन्य स्थानों पर रहते हैं उन्हें धमकी दी जा रही है कि यदि धर्म बदले और सरनेम बदले तो मार दिया जाएगा। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार को कोतवाली केराकत के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने गांव में पहुंचकर बैठक किया। प्रधान फरहान अमद के घर पर हुई इस बैठक में कोतवाल ने कहा कि किसी तरह की कोई सूचना मिले या कोई धमकी आदि दे तो तत्काल सूचना दें। आपसी सद्भाव बनाकर रखें। शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें