करियर मेले में जीजीआईसी के छात्रों को दी जानकारी
फोटो--09साद इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतीक पाठक, भंडारी चौकी के शुभम सिंह, सभासद मनीष देव, ममता मौर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्
जौनपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव व विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक डॉ. राजन सिंह, पॉलिटेक्निक विद्यालय के नागेंद्र विश्वकर्मा, प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतीक पाठक, भंडारी चौकी के शुभम सिंह, सभासद मनीष देव, ममता मौर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। अनामिका ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत प्रस्तुत किया। नागेंद्र विश्वकर्मा ने छात्राओं को पॉलिटेक्निक में करियर की योग्यता, परीक्षा शुल्क के बारे में जानकारी दी। प्रतीक पाठक ने छात्राओं को इंजीनियरिंग के क्षेत्र के विभिन्न आयामों तथा प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी दी। ब्रह्मजीत यादव ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न विकल्प, परीक्षा, तैयारी की रणनीति पर विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में सुप्रिया, खुशबू, प्रीति, ऐश्वर्या कन्नौजिया, अनामिका आदि छात्रों ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर विचार व्यक्त किया। मिशन शक्ति के तहत कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गौरी जायसवाल को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया गया। इस मौके पर शुचि श्रीवास्तव, माला सिंह, सावित्री विश्वास, रुमाना अफरोज, अक्सीर फात्मा, ज्योति मौर्या, रेनू यादव, सीमा सिंह समेत अन्य मौजूद रहीं। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मंजूलता वर्मा व संचालन आदर्श वर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।