जिले 55 परीक्षा केन्द्रों पर होगी सी-टेट की परीक्षा

जौनपुर। निज संवाददाता राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट)-2021 में लगभग 35...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 29 Jan 2021 05:50 PM
share Share

जौनपुर। निज संवाददाता

राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट)-2021 में लगभग 35 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में कुल 55 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। सोमवार को होने वाली इस परीक्षा की तैयारी जोरों पर चल रही है। परीक्षा केन्द्रों पर किन किन लोगों की ड्यूटी लगेगी इसकी रुपरेखा तैयार की जा रही है।

जौनपुर में सी-टेट की कोऑर्डिनेटर डा.रूचि शर्मा ने बताया की अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले सुबह 7:30 बजे रिपोर्ट करना है तथा 9:30 बजे परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नही मिलेगा। उम्मीदवारों को अपने साथ सेनिटाइजर की एक पारदर्शी बोतल लेकर जानी होंगी। इसके अलावा हेंड गलव्स, फेस मास्क और पारदर्शी पानी की बोतल भी उन्हें ले कर आना होगा। इस बार ड्यूटी करने वालों को उनकी मेहनत का पैसा सीधे उनके खाते में आएगा। इसके लिए ड्यूटी में जिन जिन लोगों को लगाया जा रहा है। उनका नाम व बैंक तथा बैंक खाता नम्बर कम्प्यूटर में टाइप कर भेजा जा रहा है जिससे की सीधे खाते में पैसा आ सके। टीडी कालेज सबसे बड़ा केन्द्र है। यहा तीन हजार छात्र परीक्षा में शामिल होगें। शुक्रवार को प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने प्राक्टिोरियल बोर्ड के साथ बैठक करते हुए परीक्षा कराए जाने पर चर्चा की। साथ ही तय किया गया कि समस्त शिक्षको का खाता नम्बर ले लिया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें