कोदहूं से नौवादांडी तक बाईपास स्वीकृत, खर्च होंगे 197.6 करोड़
मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर में कोदहूं से नौवादांडी तक बाईपास का
मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर में कोदहूं से नौवादांडी तक बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। इसके निर्माण में करीब 197.6 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इससे मुंगरा के लोगों को जाम से निजात मिलेगी वहीं गोरखपुर से प्रयागराज जाने वालों को भी लाभ होगा। इस बात की जानकारी राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में दीं।
प्रेस कान्फ्रेंस करके मामले की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि इस बाईपास के बनने से केवल मुंगरा बादशाहपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के लोगों को भी जाम से निजात मिल जाएगी। बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नेतृत्व में 4.335 किमी का यह बाईपास होगा। जो कुल धनराशि खर्च होगी उसमें भूमि अधिग्रहण के लिए 73 करोड़ रुपये व्यय होगा। डेढ़ वर्ष में पूरा काम हो जाएगा। बताया कि इसके बनने से पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर आदि स्थानों से प्रयागराज आने वालों के लिए बगैर जाम के सफर होगा। नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य भी मौजूद थे। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।