कोरोना संक्रमण के चलते लगभग 10 से 12 करोड़ के कारोबार पर पड़ा असर
कोरोना संक्रमण के चलते टेंट हाउस व होटलों में संचालित होने वाले लान तथा शादी ब्याह में बुक करने वाले कमरों के मालिकों को तगड़ा झटका लगा है। पूरे सीजन में जिले भर में जितने टेंट व लान के कारोबारी है...
कोरोना संक्रमण के चलते टेंट हाउस व होटलों में संचालित होने वाले लान तथा शादी ब्याह में बुक करने वाले कमरों के मालिकों को तगड़ा झटका लगा है। पूरे सीजन में जिले भर में जितने टेंट व लान के कारोबारी है उनको मिलाकर देखा जाय तो दस से बारह करोड़ के कारोबार पर असर पड़ा है। संक्रमण के चलते कारोबार इस कदर बंद हुआ कि टेंट लगाने, लाइट जलाने, स्टेज सजाने वाले कामगारों को कर्ज व उधार लेकर परिवार चलाना पड़ा था। आने वाले समय में भी केवल नवम्बर व दिसम्बर की लगन का भरोसा है। बहुत से लान मालिकों ने लाखों का नया सामान भी मंगा लिया था जिसकी आज तक पैकिंग भी नहीं खुली है।
मालूम हो कि जिल के शहरी इलाके में छोटे बड़े नामी गिरामी एक दर्जन से अधिक लान हैं। इसमें लाइट, बाजा, स्टेज, कुक समेत अन्य मिलकर पूरा पैकेज लेकर काम करते हैं। एक लगन की बुकिंग बड़े लान वाले सवा दो लाख में छोट लान वाले लगभग एक लाख में करते हैं। सबके पास लगन में बीस से पच्चीस प्रोगाम रहता था। इस बार भी बुकिंग थी लेकिन कोरोना के कारण लोगों ने शादियों को कैसिंल करा दिया। कुछ दिनों तक लान वाले कामगारों को बैठाकर खिलाए लेकिन धीरे धीरे स्थिति बिगड़ती गयी। आने वाले समय में भी केवल नम्बर व दिसम्बर माह में ही लग्न है। ऐसे में हर कोई चाहेगा लान उसे मिल जाय लेकिन इस बार शादी ब्याह करने वालों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
पांच चुनौतियां
- आने वाले बिजली के बिल को कैसे चुकता किया जाय
- काम के अभाव में जो कारीगर चले गए उन्हें कैसे बुलाएं
- आने वाले दिनों की बुकिंग में सरकार थोड़ी नरमी बरते
- छोटी छोटी पार्टी की बुकिंग ओपेन लान में मुश्किल होगी
- कम लगन के चलते आने वाली भीड़ को भी सम्भालना
पांच उम्मीदें
- सरकार जीएसटी व अन्य चीजों में दे रियायत
- तीन माह के बिजली के बिल को पूरा माफ किया जाय
- बैंक के ब्याज में भी माफी कारोबारियों को मिलनी चाहिए
- बुकिंग लेने पर कार्यक्रम के दौरान बहुत कड़े कानून न हो
- समय सीमा से न बांधा जाय कि रात में नहीं हो सकती शादी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।