बीएसएनएल कर्मचारी दो दिन के हड़ताल पर
बीएसएनएल के सभी संगठन के अधिकारियो ंव कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर अलफस्टीनगंज स्थित कार्यालय पर धरना दिया। बीएसएनएल कर्मचारी तृतीय वेतन संशोधन को लागू करने एवं अलग सहायक टॉवर कम्पनी...
बीएसएनएल के सभी संगठन के अधिकारियो ंव कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर अलफस्टीनगंज स्थित कार्यालय पर धरना दिया। बीएसएनएल कर्मचारी तृतीय वेतन संशोधन को लागू करने एवं अलग सहायक टॉवर कम्पनी निर्माण को रोकने के लिए दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। जनपद के सभी दूरभाष केन्द्रों में ताले लटके रहे। हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगा।
एसएनईए के जिला सचिव प्रबुद्ध सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन संशोधन एक जनवरी 2017 से मिल रहा है परन्तु दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की सबसे बड़ी पूंजी 66 हजार मोबाइल टावर हैं। सरकार द्वारा बीएसएनएल का तेजी से विकास का बहाना बनाकर इन टावरों को बीएसएनएल से अलग करने की धमकी दी जा रही है। अलग सहायक टावर कम्पनी बनाने के लिए कैबिनेट से अनुमोदन किया जा चुका है। यह निर्णय बीएसएनएल का विनिवेश व रणनीतिक रूप से निजीकरण की ओर ले जायेगा।
बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव सुरेश चन्द्र यादव ने कहा कि दो सूत्री मांग को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल को विवश होंगे। इस मौके पर जिला सचिव एनएफटीई के जिला सचिव रामलोचन यादव, जिलाध्यक्ष बीएसएनएलईयू सूर्य नारायण यादव, दयाराम यादव, श्रमिक मजदूर नेता एसए कमर, अनिल कुमार, गुरुदेव मौर्य, संजीव सिन्हा, एसएस यादव, नंदलाल, ज्ञान प्रकाश, केके मिश्र, जयप्रकाश शुक्ल, संजय सिंह, वीके गुप्ता, बीएल मौर्य, साहबलाल, बांकेलाल यादव, डीएन राय, अभिषेक वर्मा, रामसेवक, पीआर यादव, हीरालाल, मेवालाल, सभाजीत यादव, टीएन चौबे, हरिओम सिंह, संतोष कुमार, पीआर प्रजापति, सुभाष चन्द्र राय, पन्नालाल उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।