Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरBrave Farmer Rescues Buffaloes from Animal Thieves in Janghai

भैंस बचाने के लिए पशु तस्करों से भिड़ गया किसान

मीरगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में एक किसान ने साहस दिखाते हुए अपनी दो भैंसों को पशु तस्करों से बचा लिया। कुछ महीने पहले उसकी एक भैंस चोरी हो गई थी। शंकर यादव ने रात को शोर सुनकर उठे और लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 Aug 2024 12:22 AM
share Share

जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित किशुनदासपुर गांव में पशु पालक किसान ने साहस दिखाते हुए अपनी दो भैंस पशु तस्करों से बचा लिया। कुछ माह पहले उसकी एक भैंस पशु तस्कर उठा ले गए थे। किशुनदासपुरगांव निवासी किसान शंकर यादव की नींद पशुओं के चिल्लाने से खुल गई। रात दो बजे उसके पशुशाला से पशुओं की चिल्लाने की आवाज आ रही थी। उन्होंने देखा दो भैंस खुटे से गायब हैं। जब उन्होंने घर से सटे सड़क की ओर देखा तो उनकी भैंस पशु तस्कर जबरन खींचकर पिकअप पर लादने का प्रयास कर रहे थे। मामले को समझते हुए शंकर शोर मचाते हुए पशु तस्करों से भीड़ गया। इतने में पास पड़ोस के लोग भी लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े। जिसे देख पशु तस्कर भैंस छोड़कर मछलीशहर की तरफ भाग निकले। पशुपालक किसान ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं देने का कारण बताते हुए कहा कि एक भैंस कुछ दिन पहले पशु तस्कर उठा ले गए थे। जिसमें पुलिस आज तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। इसी वजह से पशुपालन किसान पुलिस को सूचना नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें