कंप्यूटर सेंटर का ताला तोड़कर 10 लैपटॉप सहित हजारों की चोरी
फोटो 01 द्दी मुख्य गेट के सामने स्थित कंप्यूटर सेंटर का ताला तोड़कर दस लैपटाप व हजारों का अन्य सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर सीओ, कोतवाली प्रभा
थानागद्दी, हिदुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाज़ार में मंगलवार की रात हौसलाबुलंद चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। कृषक इंटर कॉलेज थानागद्दी मुख्य गेट के सामने स्थित कंप्यूटर सेंटर का ताला तोड़कर दस लैपटाप व हजारों का अन्य सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर सीओ, कोतवाली प्रभारी व चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच किए। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव निवासी राधेश्याम कृषक इंटर कॉलेज के मुख्य गेट के सामने कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं। रोज की तरह मंगलवार की शाम सेंटर बंद कर राधेश्याम घर चले गए। रात में चोर सेंटर में लगा ताला तोड़कर अंदर घुस गए। पीड़ित के अनुसार दस लैपटाप, दस चार्जर, प्रिटर, लेमीनेशन मशीन, एक यूपीएस व अन्य सामान चोर ले गए है। सुबह बाज़ारवासियों ने कंप्यूटर सेंटर का ताला टूटा देख सेंटर मालिक राधेश्याम को सूचना दी। मालिक ने मौके पर पहंुच कर डायल 112 को सूचना दी और कोतवाली में तहरीर दी। केराकत सीओ अजीत कुमार और कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान पुलिस ने आस-पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला। दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने सेंटर मालिक से पूछताछ के बाद कई स्थानों से फिंगरप्रिंट का निशान भी लिया। सीओ केराकत अजीत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान पीड़ित से बात करते हुए मातहतों को निर्देश दिया कि शीघ्र घटना खुलासा करें। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बहुत ही जल्द खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।